बीकानेर: इस जगह अनाज खरीदकर गायब हुए व्यापारी, पढ़े पूरी खबर  

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर के नोखा कस्बे में अनाज खरीदकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में सुरपुरा निवासी राजाराम ने किशनलाल, रमेश, अमित, अशोक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 12 नवम्बर 2024 से 12 दिसम्बर के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसकी फर्म से अनाज की खरीदी की। जिसके पैसे आरोपित ने नहीं दिए। कई बार पैसे का कहने के बाद भी आरोपित ने पैसे नहीं दिए और उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।