बीकानेर: पिकअप-बाइक की टक्कर में दो घायल

rkhabar
rkhabar

बीकानेर: पिकअप-बाइक की टक्कर में दो घायल

बीकानेर। काकड़ा के पास बुधवार को पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार दो बैंककर्मी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को नोखा के राजकीय जिला अस्पताल में पहुंचाया, यहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार निजी बैंक के कर्मचारी अभिषेक शर्मा व संगीता दोनों बाइक पर सवार होकर रिकवरी के लिए नोखा से काकड़ा जा रहे थे। रास्ते में काकड़ा के गोलाई मोड़ में सामने से आई पिकअप से उनकी बाइक टकरा गई। इस हादसे की सूचना मिलने पर बैंक के अन्य कर्मचारी जिला अस्पताल में पहुंचे और दोनों घायलों की कुशलक्षेम पूछी।