बीकानेर: इस जगह दो ट्रकों की हुई आमने-सामने भिडंत, एक युवक गंभीर घायल

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा देर रात दो ट्रकों की आमने- सामने भिडंत हो गयी। जानकारी के अनुसार हादसा श्रीडूंगरगढ़ के लखासर के पास हाईवे पर हुआ है। बीकानेर की ओर से बजरी से भरा ट्रक जा रहा था वहीं श्रीडूंगरगढ़ से चारे से भरा ट्रक बीकानेर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान दोनो ट्रकों की आामने-सामने भिडंत हो गयी। हादसे में चारे से भरा ट्रक पलट गया और बजरी से भरा ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। हादसे में ट्रक में ड्राइवर फस गया। जिसे आसपास के लोगो के सहयोग से निकाला गया। घायल की पहचान कोलायत के बच्छासर निवासी संजुराम के रूप में हुई है। जिसके दोनो पैर में फैक्चर है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीबीएम रैफर किया गया है।