rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर: पैर फिसलने से पानी की डिग्गी में गिरे दो युवक, दोनों की मौत

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, पैर फिसलने से दो युवकों की पानी की डिग्गी में गिरने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर और नोखा थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर दो नौजवान युवकों की मौत हो गयी। इस सम्बंध में नापासर पुलिस थाने में कतरियासर निवासी रामेश्वर पुत्र राजुराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका छोटा भाई ओमप्रकाश खेत में पानी की डिग्गी के पास लगे बूस्टर को चलाने के लिए गया तो उसका पैर फिसल गया। जिसके चलते वह पानी की डिग्गी में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। वहीं नोखा पुलिस थाने में नाथुसर निवासी अर्जुनराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका बेटा सहीराम फसल सिंचाई के लिए डिग्गी में बूस्टर चालू कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और डिग्गी में गिर गया। जिसके चलते पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।