बीकानेर, जिले के श्रीडूंगरगढ़ में महिला ने ट्रेन से आगे आकर आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना श्रीडूंगरगढ़-बेनीसर के बीच की की है।मृतका का शव मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतका युवक कुशलाराम की हत्या मामले में आरोपी भी बताई जा रही है। इसी महिला से अवैध सम्बन्ध के चलते युवक की हत्या हुई थी। सूचना मिलने पर सीओ दिनेश कुमार व सीआई वेदपाल शिवराण भी मौके पर पहुंचे हैं।
बीकानेर : महिला ने ट्रेन के आगे आकर की आत्महत्या
