R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, पांचू थाना क्षेत्र के भादला गांव से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार यह घटना तब हुई जब भाईयों के बीच विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान आरोपी प्रेमसिंह ने पुलिस टीम पर पत्थर फेंके और तलवार से हमला किया, जिससे कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। पुलिस ने राजकार्य में बाधा और जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमसिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
बीकानेर: इस थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर तलवार से हमला करने वाला युवक गिरफ्तार
