बीकानेर में इस जगह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

बीकानेर में इस जगह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

बीकानेर। गलत दिशा से आ रही गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र के एनएच-62 पर 9 अगस्त की रात को करीब साढ़े आठ बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में वार्ड नं. 17 निवासी अनिल बोथरा ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि उसका भाई सुनील बाइक लेकर नेशनल हाईवे से आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में सामने से रॉंग साइड से आ रही गाड़ी ने उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।