बाइक चोर पकड़े, बाइक चोरी की आठ वारदातें स्वीकार कीं
महाजन। अपराध पर लगाम कसने के लिए बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश और जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में बाइक चोरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस ऑपरेशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सांदू, वृत्ताधिकारी लूणकरणसर नरेन्द्र पूनियां की निगरानी में लूणकरनसर थानाधिकारी गणेश कुमार व महाजन थाना प्रभारी कश्यप सिंह के नेतृत्व में अपराधियों पर शिकंजा कसा गया है। महाजन थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सहनीवाला निवासी अमित बिश्नोई और लूणकरनसर निवासी राजाराम डेलू को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने आठ मोटरसाइकिलें चोरी करना कबूल किया है। इनमें से दो महाजन थाना क्षेत्र और एक जीआरपी बीकानेर क्षेत्र से चोरी की गई थी। बाकी बाइक सूरतगढ़ और बीकानेर से चुराने की बात स्वीकार की है। पुलिस अब चोरी की बाइकें बरामद करने के प्रयास कर रही है। साथ ही चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस गिरोह से जुड़ी अन्य चोरी की वारदातों को भी ट्रेस करने में जुटी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि महाजन व अरजनसर से रविवार को दो बाइक घर के आगे से चोरी हुई थी। इन दोनों वारदात को इन्हीं चोरों ने अंजाम दिया था। गुरुवार को पुलिस बाइक बरामदगी के प्रयास करेगी।