शहर में इस जगह आमने-सामने भिड़ी बाइक, 3 की मौके पर मौत
बांसवाड़ा में 2 तेज रफ्तार बाइक आमने-सामने भिड़ गई। इस पर सवार 5 लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उतना भीषण था कि दोनों बाइक आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में 2 युवक गंभीर घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। मामला बांसवाड़ा के सदर थाना क्षेत्र स्थित जयपुर मार्ग पर भगतपुरा गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने का बुधवार रात का है। जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय एक मोटरसाइकिल पर 3 और दूसरी पर 2 युवक सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। ​हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। समाजसेवी हरिश्चंद्र कलाल ने तुरंत पहल करते हुए अपनी निजी गाड़ी में डालकर दोनों घायल युवकों को तत्काल चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। ​दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल सवार युवकों की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है। सदर थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है और पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस युवकों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।