खाजूवाला, खाजूवाला के बिश्नोई धर्मशाला में गुरुवार को बिश्नोई समाज के प्रबुद्ध लोगों की बैठक पूर्व सरपंच दिलीप कुमार बोला की अध्यक्षता में समाज के भटके हुए युवाओं व असामाजिक गतिविधियों में लिप्त युवाओं व लगातार बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को लेकर चर्चा हुई।
श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर एवं धर्मशाला चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष लुंबाराम खीचड़, धर्मपाल डेलू व रामकुमार ने बताया कि गुरुवार को बिश्नोई धर्मशाला में समाज के प्रबुद्ध लोगों ने बैठक कर समाज के भटके हुए व्यक्ति जो असामाजिक गतिविधियों में लिप्त है उनके बारे में चर्चा की गई। जिसमें निर्णय निकला कि कुछ नशे की लत के कारण अवैध गतिविधियों व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। उनके कारण संपूर्ण समाज में ग्लानि महसूस हो रही है। इस प्रकार समाज के इन भटके हुए युवाओं के प्रति उपस्थित लोगों ने आक्रोश प्रकट किया। क्योंकि जिस प्रकार से पिछले 2 दिन से राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल व समाज के 2-4 अन्य ग्रामीणों को फिरौती व जान से मारने की धमकियां दी गई। जिसमें समाज की छवि को गहरा धक्का लगा है। इस बैठक में उपस्थित मौजूद लोगों ने इस प्रकार अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है तथा समाज में युवाओं से अपील की है कि नशे व अपराधिक गतिविधियों से दूर रहें। ताकि आपका परिवार व समाज को छवि खराब ना हो। इस मौके पर रामकुमार, धर्मपाल डेलू, जगदीश, भगवानाराम, भोलू राम, विनोद धारणिया, जयपाल गोदारा, निहालचंद, दौलत राम गोदारा, लुंबाराम खीचड़, कृष्ण लाल, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बिश्नोई समाज ने समाज के भटके हुए युवाओं को असामाजिक गतिविधियों में लिप्त होने पर जताया रोष
