खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से अन्र्तराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में टिड्डियों का बड़ा दल पहुंचा है। यहां गुरुवार शांय व शुक्रवार सुबह अलग-अलग क्षेत्रों में लाखों की संख्या में टिड्डियां आने से किसानों के सीर पर चिंता की लकीरे देखी जा सकती है।
ग्रामीण शिवदत्त सिग्गड़ ने बताया कि खाजूवाला के चक 6 बीजीएम, 2 एलएम में गुरुवार शांय को टिड्डियों का दल पहुंचा। जिससे किसानों के बीच हड़म्प मच गया और वहीं किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। वहीं किसान रामकुमार गोदारा ने बताया कि खाजूवाला के चक 40 केवाईडी, 41,42 केवाईडी तथा सिसाड़ा क्षेत्रों में शुक्रवार को टिड्डियों का बड़ा दल पहुंचा। जिसकी सूचना भी विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है।

इस सम्बन्ध में भाजपा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन राजस्व तसीलदार को दिया है। किसान नेता प्रशांत बिश्नोई ने बताया कि खाजूवाला में पिछले 2 दिनों से टिड्डी के बड़े दल आ रहे हैं और खेत में खड़ी खरीफ की फसल नरमा, मूंगफली, मूंग और गवार की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। यह टिड्डियां पिछले 1 साल से क्षेत्र के किसानों को परेशान कर रही है। गत वर्ष भी इस समय टिड्डी के बहुत बड़े दल आए थे। जिससे कि फसलों को नुकसान हुआ था और 1 साल बाद अब भी टिड्डी के बड़े-बड़े दल रहे है। प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। गत वर्ष प्रशासन ने किसानों का सहयोग लेकर टिड्डियों पर नियंत्रण पाया लेकिन उस समय किसानों ने अपने घर से तेज जलाकर ट्रैक्टर चलाए। जिसके लिए प्रशासन द्वारा किसानों से दस्तावेज तो ले लिए गए लेकिन किसी प्रकार का भुगतान नहीं दिया। पत्र में मांग की है कि टिड्डी से हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा और बीमा दिया जाए। वहीं खरीफ 2018 का बीमा और मुआवजा अभी तक नहीं आया है उस का भी बकाया सभी किसानो का भुगतान किया जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मखन सिंह, श्योपाल सिंह, घीसाराम रेगर, राकेश सहोत्रा, भूपेंद्र सिंह आदि साथ रहे।