











शराब बिक्री की शिकायत के विवाद में भाजपा नेता से मारपीट और अपहरण, तीन आरोपी गिरफ्तार
R.खबर ब्यूरो। चुरू, चांदगोठी थाना पुलिस ने शराब बिक्री की शिकायत को लेकर हुए विवाद में भाजपा नेता के साथ मारपीट और अपहरण के मामले में तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कैंपर गाड़ी, लाठी-डंडे सहित अन्य सामग्री भी जब्त की है।
आईपीएस अभिजीत पाटिल के निर्देशन में कार्रवाई:-
प्रकरण की जांच कर रहे आईपीएस अधिकारी अभिजीत पाटिल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दो नामजद और एक अन्य आरोपी शामिल हैं। इनमें गांव बैरासर बुद्धू निवासी योगेंद्र धायल (30), नवीन कुमार (22) निवासी ढाणी मोजी, और अंकित कुमार (21) निवासी ढाणी मोजी हैं।
तीनों आरोपियों को पुलिस ने गांव सुलखनियां मालियों की ढाणी में दबिश देकर गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ जारी है, वहीं अन्य फरार आरोपियों की भी पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
8 अक्टूबर को दर्ज हुआ था मामला:-
घटना 7 अक्टूबर की है। भाजपा एसटी मोर्चा चांदगोठी के मंडल अध्यक्ष और जनाऊ मीठी निवासी पृथ्वी सिंह मीणा (53) ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि गांव में अवैध शराब की बिक्री होती है, जिस पर ग्रामीणों ने शिकायत करने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने शिकायत नहीं की। इसी रंजिश में आरोपियों ने उनके साथ जातिसूचक गालियां निकालते हुए मारपीट की, फिर कैंपर में डालकर अपहरण कर लिया।
चलती गाड़ी में की मारपीट, सड़क पर फेंककर हुए फरार:-
पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने चलती गाड़ी में भी उसके साथ मारपीट की और गांव नीमा के पास सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, जिसमें अब तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।

 
 