राजस्थान में BLO की मौत, परिजन बोले- SIR के काम के दबाव में बिगड़ी तबीयत

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में बीएलओ की मौत का एक और मामला सामने आया है। धौलपुर में बूथ लेवल ऑफिसर अनुज गर्ग (42) की शनिवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने काफी कोशिश की, लेकिन बचाया नहीं जा सका। परिवार का कहना है कि लगातार बढ़ते काम के दबाव ने अनुज की सेहत पर असर डाला।

हालांकि, मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। घटना की सूचना पर सुबह पुलिस घर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

रात 1 बजे फॉर्म अपलोड करते वक्त बिगड़ी तबीयत:-

जानकारी के अनुसार, अनुज रोज की तरह रात करीब 1 बजे मतदाताओं के फॉर्म का डेटा अपलोड कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने चाय मंगाई, लेकिन चाय पीने से पहले ही अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवारजन शव लेकर घर लौट आए।

मृतक की बहन ने कही ये बात:-

मृतक की बहन वंदना गर्ग ने बताया कि अनुज को धौलपुर शहर के गौशाला सेक्टर की भाग संख्या 158 की जिम्मेदारी मिली हुई थी। एसआईआर संबंधी काम का इतना दबाव था कि अनुज को अक्सर रात 2 बजे तक जागकर डेटा अपलोड करना पड़ता था।