खाजूवाला, पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में जीवनदायनी ब्लड सेवा समिति द्वारा बिश्नोई धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में कुल 321 यूनिट रक्तदान किया गया।
जीवनदायनी ब्लड सेवा समिति के विनोद डारा व डॉ पुनाराम रोझ ने बताया कि शुक्रवार को बिश्नोई धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसका शुभारम्भ शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई की धर्मपत्नी वीरांगना निर्मला देवी व शहीद रामकुमार यादव की धर्मपत्नी अंकिता यादव (बीएसएफ) ने मां भारती के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रक्तदान शिविर सुमन कंवर राजपुरोहित चेरिटेबल ट्रस्ट, बे आश्रित गौ सेवा समिति 14 बीडी व मारवाड़ जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में लगाया गया। जिसमें रक्तदान वीरों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल के डॉ प्रेम पड़ीहार, डॉ नीतेश स्वामी, डॉ ओमप्रकाश चौधरी ने दिशा निर्देशन में रक्तदान वीरों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में कुल 321यूनिट रक्तदान किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष अशोक कुमार, राजेन्द्र आचार्य, लिखमाराम स्वामी, एडवोकेट सलीम खान, अकरम खां, दिनेश कस्वां, हनीफ नागौरी, हीरा बिश्नोई, स्नेहा बिश्नोई, रुकमणी देवी, सुनील कस्वां, श्याम सुन्दर शर्मा, महावीर गोदारा आदि ने भाग लिया। श्री गुरू जम्भेश्वर चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष बनवारी लाल सियाग सचिव बंसीलाल बेनीवाल ने आए हुए रक्तवीरों का आभार प्रकट किया।