31 को खाजूवाला में आयोजित रक्तदान शिविर, सम्भागीय आयुक्त ने किया पोस्टर विमोचन

खाजूवाला, जीवनदायनी ब्लड सेवा समिति द्वारा 31 दिसम्बर को बिश्नोई धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदाता अपना रक्तदान करेंगे। जीवन दायनी ब्लड सेवा समिति के पोस्टर का विमोचन संभागीय आयुक्त नीरज के पवन द्वारा किया गया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं हैं। रक्तदान से किसी मनुष्य को जीवन दान मिल सकता हैं। इस अवसर पर मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास , महासचिव हरिकिशन राजपुरोहित, महेंद्र ढाका, जीवन दायिनी ब्लड सेवा समिति संस्थापक विनोद डारा, शहर संयोजक प्रखर मित्तल, वशिष्ठ शर्मा आदि उपस्थित रहे।