rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, पुलवामा शहीदों की यादगार में जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति एवं मारवाड़ जन सेवा समिति बीकानेर व युवा संघर्ष समिति 365 हैड के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छित रक्तदान शिविर का आयोजन सीमावर्ती क्षेत्र के गांव 3 केएलडी में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने पहुंचकर बढ़ चढ़कर भाग लिया। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की एक कंपनी पर 14 फरवरी 2019 को आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। रक्तदान शिविर में शहीद जवानों को श्रदांजलि अर्पित करके शिविर का आयोजन किया गया। शहीद ओमप्रकाश विश्नोई की बेटी सरोज बिश्नोई के द्वारा शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर शिविर की शुरुआत की। रक्तदान शिविर में सुबह से ही युवाओं की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई।


डॉ. पुनाराम रोझ ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम 4 बजे तक कुल 249 यूनिट ब्लड रक्तदान किया गया। बीकानेर से जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति एवं मारवाड़ जन सेवा समिति की टीम गांव 3 केएलडी पहुंची। पुलवामा शहीदों की स्मृति में युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। इस मौके पर बीकानेर पीबीएम ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ एल.के.कपिल, विनोद डारा, मारवाड़ जन सेवा समिति हरिकिशन राजपुरोहित, ग्रामीण संयोजक रामेश्वरलाल बाबल, रामकुमार तेतरवाल, अरविंद देहडू, सीताराम धारणियां, 365 युवा संघर्ष समिति का विशेष योगदान रहा। रक्तदान शिविर के दौरान 127 वीं बीएसएफ के इंस्पेक्टर मुंशीखान, इंस्पेक्टर ताराचंद यादव, मुख्य आरक्षक इकबाल, राजनाथसिंह, आरक्षक एसएस रॉय, ए निरा सिंह, संजय मुर्मी सहित अनेक बीएसएफ अधिकारियों व जवानों ने भी रक्तदान किया।