खाजूवाला के 17 केवाईडी में स्वर्गीय शिक्षक विजय कुमार की याद में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में पहली बार किसी स्वर्गीय शिक्षक की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। खाजूवाला के 17 केवाईडी स्थित सीनियर विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक स्वर्गीय विजय कुमार सार्दुल की याद में यह शिविर का आयोजन हुआ। यहाँ शुक्रवार को जल मंदिर प्याऊ का लोकार्पण भी किया गया। जिसका निर्माण शिक्षक की पत्नी सुमित्रा सार्दुल द्वारा करवाया गया है। जिसका शुभारंभ शुक्रवार को अतिथियों व विद्यालय स्टाफ तथा शिक्षक के परिवारजनों द्वारा किया गया।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 17 केवाईडी में शुक्रवार को शिक्षक स्वर्गीय विजय कुमार सादुल की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर व जल मंदिर लोकार्पण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अमरचंद बुनकर एवं अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य मांगीलाल बुगालिया ने की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष इमीलाल, डॉ कुलदीप, डॉ कालूराम, सावन खान, नरेंद्र भार्गव, बंसीलाल लंबोरिया, सार्दुल परिवार, हरीकिशन मेघवाल, ओम प्रकाश गोयल, आयुष्मति, नीरज सुथार, रघुवीर, रामनिवास बगड़िया, धनराज सहित विद्यालय परिवार के विशेष योगदान रहा। रक्तदान शिविर में 197 सदस्यों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, परंतु समय के अधिकता तथा अत्याधिक तापमान के कारण 170 यूनिट रक्त संकलित किया गया। प्रधानाचार्य मांगीलाल बुगालिया ने सार्दुल परिवार व सभी शिक्षक साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।