संदिग्ध कोरोना मरीज का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा पूना

जयपुर। सवाई मानसिंह चिकित्सालय के आइेसोलेशन वार्ड में भर्ती इटली के नागरिक में कोरोना वायरस के लक्षण प्रतीत होने पर ब्लड सैंपल लेकर पूना स्थित नेशनल वायरोलोजी लैब में जांच हेतु भिजवाया गया है।

संदिग्ध मरीज को 29 फरवरी को एसएमएस अस्पताल के आइेसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। उसी दिन उनका थ्रॅाट सैंपल लेकर स्थानीय एसएमएस माईक्रो बॉयोलोजी लैब में जांच करवाई गई थी एवं इस जांच में सैंपल नेगेटिव मिला।

कोरोना वायरस की जांच के संबंध में जारी निर्धारित मापदण्डानुसार मरीज का सोमवार को पुनः थ्रॅाट सैंपल लेकर एसएमएस माईक्रो बॉयोलोजी लैब में ही जांच करवाई गई। प्रारम्भिक सक्रीनिंग में संदिग्ध पाये जाने पर मरीज का ब्लड सैंपल लेकर कंफर्म जांच के लिये पूना भिजवाया गया है।

मरीज जयपुर के एक स्थानीय होटल में अपने समूह के साथ ठहरा हुआ था। अस्वस्थ होने पर उन्हे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया तथा निजी चिकित्सालय से रैफर होने पर उन्हे 29 फरवरी को एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।

अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री रोहित कुमार सिंह ने बताया कि चिकित्सा अधिकारियों को स्थानीय होटल एवं निजी चिकित्सालय सहित मरीज के संपर्क में आये सभी स्थलों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिये गये हैं।