











जमीनी विवाद में एक ही परिवार के 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, वृद्ध की मौत; चार घायल
R.खबर ब्यूरो। सवाई माधोपुर, कुंडेरा थाना क्षेत्र के भूरिपहाड़ी गांव में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। झगड़े में 60 वर्षीय मीठालाल मीना पुत्र बद्री मीना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सवाई माधोपुर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
ये हुए घायल:-
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, झगड़े में एक पक्ष के विजय (45) पुत्र हरपाल मीना को चोटें आई हैं, जबकि दूसरे पक्ष के रिंकेश (25) पुत्र प्यारेलाल मीना, उगंती (58) पत्नी मीठालाल मीना, और प्यारेलाल (50) पुत्र बद्री मीना निवासी भूरिपहाड़ी घायल हुए हैं।
लंबे समय से चल रहा था विवाद:-
कुंडेरा थानाधिकारी हरभान सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद काफी समय से चल रहा था। रविवार सुबह खेतों से ट्रैक्टर लेकर लौट रहे प्यारेलाल के साथ भी मारपीट की कोशिश हुई थी, लेकिन ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। शाम होते-होते दोबारा विवाद बढ़ा और मीठालाल के घर पर हमला कर दिया गया, जिसमें उनकी मौत हो गई।

