खाजूवाला, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर पुस्तक धैर्य यात्रा के 100 वर्ष का विमोचन रविवार को संघ कार्यालय में किया गया।
जिला संघ चालक नरेन्द्र भार्गव ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय खाजूवाला में रविवार को पुस्तक का विमोचन किया गया। इसके साथ ही भारत माता का चित्र, करपत्रक भी वितरित किया गया। वहीं संघ के कार्यकर्ता व्यापक ग्रह सम्पर्क अभियान के तहत संघ के तहत प्रत्येक हिन्दू घरों में जाएंगे। जिसके माध्यम से हिन्दू समाज को जागृत करने व संगठित रहने का आह्वान किया गया है। भार्गव ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को 1925 की विजयादशमी को पूज्य डॉ.बलराम हेडगेवार द्वारा शुरू किया गया था। वहीं संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इस मौके पर संघ स्थापना, व्यक्ति निर्माण की कार्य पद्धति, संघ कार्य का विस्तार, सेवा कार्य, पंच परिवर्तन सहित अनेकों विषयों पर चर्चाएं की गई।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष फूलदास स्वामी, ओम राजपुरोहित, जिला प्रचारक रावल सिंह, मोहन सोनी, हनुमान बिश्नोई, नरेन्द्र भार्गव, बलराज गैरा, प्रशांत सोनी, पुनित सारस्वत, श्याम शर्मा सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।