खाजूवाला, सीमासुरक्षाबल 114 वीं वाहिनीं मुख्यालय तथा सीमा चौकियों पर रविवार को पौधारोपण किया गया। जिसमें सीमा चौकियों व मुख्यालय पर 2050 पौधे लगाकर पर्यावरण को शुद्ध करने का संदेश वाहनी के कमांडेंट हेमंत कुमार यादव ने दिया।
कमाडेंट हेमंत कुमार यादव ने कहा कि स्वच्छता से सभी का गहरा नाता है सब का फर्ज बनता है कि अपना आस-पड़ोस साफ सुथरा रखें। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दे रहा है। हमारे जवानों द्वारा सीमा की रक्षा के साथ-साथ समाज तथा बॉर्डर क्षेत्र में बसे ग्रामीणों की देखभाल करना तथा बॉर्डर क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध बनाने व क्षेत्र को हरा-भरा बनाने का भी हमारे द्वारा कार्य किया जाता रहा है। रविवार को मुख्यालय व सीमा चौकियों पर वृक्षारोपण अभियान के तहत 2050 पौधे बीएसएफ मुख्यालय तथा सीमा चौकियों पर एक साथ लगाकर पर्यावरण को शुद्ध तथा हरा-भरा करने का संदेश दिया है। जिनकी देखभाल के लिए हमारे टैंकरों द्वारा पानी की व्यवस्था की गई है और इन पौधों का वन विभाग द्वारा हमें सहयोग दिया गया है। जिसपर वाहिनी द्वारा बैनर के माध्यम से प्रेरित किया गया है। जिसमें हमने लिखा है कि पर्यावरण के अनुकूल बने, पृथ्वी को बचाएं के तहत वृक्षारोपण अभियान में हमने यह पौधे लगाए हैं। जिनकी हम देखभाल कर इनको पनपाने का कार्य करेंगे। इस वृक्षारोपण अभियान में सीएमओ डॉ. मार्सल मुर्मू, द्वितीय कमान अधिकारी ए.एस.पीटर, द्वितीय कमान अधिकारी अजय ध्यानी, उप कमांडेंट राकेश कुमार, उप कमांडेंट प्रशांत चौहान व उप कमांडेंट विनोद बरसरा सहित बीएसएफ के जवानों ने पौधे लगाए।