R खबर, लिवइन में रहने वाले प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से आरोपी प्रेमी फरार है। घटना शहर के करधनी इलाके में बुधवार शाम की बतायी जा रही है। पुलिस ने बताया कि प्रेमी ने इसे सुसाइड बताने के लिए गले में दुपट्टा भी बांध दिया था। लेकिन पुलिस को मौके से मिले सबूत के आधार पर हत्या का अंदेशा हुआ।
मकान मालिक ने जब विक्रम को घटना की जानकारी दी तो वह फोन पर रोने लगा। मकान मालिक से बोला कि आप लोग जल्दी से उसे अस्पताल लेकर जाओ। मैं सीधे अस्पताल पहुंच रहा हूं। सीआई ने बताया कि उसके बाद से आरोपी का मोबाइल फोन बंद हैं। उसके खिलाफ हत्या का मामला करधनी थाने में दर्ज कर लिया गया है। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार दोनों 15 दिन पहले ही जयपुर आए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि विक्रम दौसा का रहने वाला है और रोशनी यूपी के हरदोई की रहने वाली है। जयपुर आने से पहले विक्रम चंडीगढ़ में था। दोनों की वहीं पर मुलाकात हुई थी। वहां भी लिव इन में रहते थे। जयपुर में भी मकान मालिक राजेंद्र यादव को यही बताया कि दोनों पति-पत्नी हैं, जबकि दोनों लिव इन में रह रहे थे।