
खाजूवाला, ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा वेदमाता गायत्री मंदिर मे एकत्रित होकर राज्य सरकार द्वारा नये जिलो की घोषणा मे खाजूवाला को अनुपगढ मे देने की चल रही अटकलो को लेकर ब्राह्मण समाज उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन देकर खाजूवाला को बीकानेर में रखते की मांग की वहीं अनूपगढ़ में शामिल करने की आपत्ति जताई। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष एडवोकेट पुरूषोत्तम ने बताया की खाजूवाला सामरिक और भूगौलिक स्थिति से बीकानेर जिले और संभाग मे रखना विधि सम्मत है। हम अनुपगढ मे कतई शामिल नही होना चाहते हैं।खाजूवाला को जिला बनाया जाये। खाजूवाला जिला बनाने की सभी शर्ते पूरी कर रहा हैं।

इस अवसर पर समिति संरक्षक कन्हैयालाल पारीक, समिति अध्यक्ष पुरूषोत्तम सारस्वत, उपाध्यक्ष प्रहलाद तिवाडी, सचिव काशीशर्मा, वैध रामनिवास सारस्वत, पवन पालीवाल, श्यामलाल उपाध्याय, शिशपाल सिह राजपुरोहित, औम पारीक, शंकरलाल पारीक, बंशीलाल व्यास, देवकिशन सारस्वा, कमल औझा, गणेश भादाणी, पवन गुरावा, चिरजीवी, रामबक्श पारीक, बिरबल पारीक, बाबुभाई, श्यामलाल खण्डेलवाल, बनवारीलाल, मदन पारीक, जय किशन पारीक, लाला जोशी, सुशील सारस्वा, संतोष पारीक, एडवोकेट दलीप शर्मा, धनराज, दिनदयाल, चतुर्भुज सारस्वा, गणेश राजपुरोहित, पवन पारीक, अध्यापक दलीप शर्मा, जगदीश बोडा, दिव्याशु मिश्रा, और समाज के सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।