Breaking News: संभाग-जिलों के बाद अब 100 उपखंड खत्म करने की तैयारी ! कैबिनेट में होगा अंतिम फैसला

Breaking News: संभाग-जिलों के बाद अब 100 उपखंड खत्म करने की तैयारी ! कैबिनेट में होगा अंतिम फैसला

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा संभाग-जिलों के बाद अब 100 उपखंड खत्म करने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि उपखंड, तहसील एवं उप-तहसील कार्यालयों पर बड़ा फैसला हो सकता है। मापदंडों पर खरे नहीं उतरने वाले ऐसे कार्यालयों पर सरकार की नजर है।

मिली जानकारी के अनुसार दो या तीन तहसीलों के ऊपर एक  SDM ऑफिस बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में प्रदेश में कुल उपखंडों में से करीब 32 फीसदी उपखंड कम होंगे। गठित सलाहकार कमेटी ने अब तक आधे जिलों का फीडबैक जुटाया है।

बता दें कि 6 माह में समिति रिपोर्ट देगी, संबंधित संभाग-जिलों के सुझाव की अनुशंसा करेगी। प्रशासनिक इकाइयों एवं राजस्व न्यायालयों की पदीय संरचना के संबंध में अनुशंसा करेगी। 

प्रशासनिक, तहसीलदार सहित विभिन्न कार्मिक संगठनों से भी कमेटी मिलेगी। राजस्व विभाग को रिपोर्ट सौंपेगी सलाहकार समिति, कैबिनेट में अंतिम फैसला किया जाएगा।