Breaking News: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजेक के बाद अब बलूचिस्तान की महिला आई राजस्थान में, अलर्ट मोड पर आई एजेंसियां, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। श्रीगंगानगर, पाकिस्तानी महिला के राजस्थान में अवैध तरीके से घुसने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मामला श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ इलाके का है। महिला बलूचिस्तान की है। पाकिस्तानी महिला के मिलने के बाद सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई है। अलसुबह करीब 5 बजे यह महिला तारबंदी पार कर भारतीय क्षेत्र में आ गई, जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया।

पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक ने बताया कि मामला विजेता पोस्ट का बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक बीएसएफ अधिकारियों ने महिला को पुलिस को सुपुर्द नहीं किया है। उन्होंने कहा कि महिला से पूछताछ जारी है और सुरक्षा एजेंसियां इसकी विस्तृत जांच में जुटी हुई हैं।

सूत्रों के अनुसार जब जवानों ने महिला को वापस जाने के लिए कहा, तो उसने पाकिस्तान लौटने से इनकार कर दिया। वह कह रही है कि वहां पर उसे जान का खतरा है। महिला की उम्र करीब 32 वर्ष बताई जा रही है। अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि उसका भारत आने का उद्देश्य क्या था और उसके किसी संदिग्ध संगठन से संबंध हैं या नहीं। हालांकि यह पहला मामला नहीं है। लेकिन गंभीर इसलिए है कि हाल में बलूचिस्तान ट्रेन हाइजेक मामले को लेकर दुनिया भर में चर्चा में है। ऐसे में बलूचिस्तान की महिला का राजस्थान में आना कई सवालों को खड़ा कर रहा है। ऐसे में एजेसियां पूछताछ कर रही है।