Breaking News: राजस्थान की चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में बड़ा बदलाव, नया सिलेबस जारी, जानें अब किस विषय में कितने आएंगे सवाल
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 7 अप्रैल को चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा का संशोधित सिलेबस जारी किया है। इस नए सिलेबस के अनुसार अब राजस्थान से जुड़े पचास सवाल पूछे जाएंगे।
जानकारी के अनुसार राजस्थान में लम्बे समय बाद दसवीं पास चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा का आयोजित की जा रही है। इसके लिए अब तक करीब दस लाख आवेदन भी आ चुके थे। पिछले दिनों चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने सिलेबस में G.K में राजस्थान का वेटेज बढाने की मांग की थी। इसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों की मांग को मानते हुए 20 प्रतिशत से बढाकऱ 41 प्रतिशत तक G.K में राजस्थान का वेटेज बढाने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद अब 7 अप्रैल को संशोधित सिलेबस जारी किया है।
अब राजस्थान के आएंगे 120 में से 50 सवाल:-
चतुर्थ श्रेणी परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। इसमें कुल 120 सवाल पूछे जाएंगे। इनमें से 50 सवाल राजस्थान G.K होंगे। जबकि पहले करीब 25 सवाल ही राजस्थान से पूछे जाने थे। अब पचास पूछे जाने से राजस्थान के अभ्यर्थियों को फायदा होगा।