Breaking News: शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, 9 DEO के पद खत्म, 108 पदों पर चली कैंची, पढ़े पूरी खबर
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा शिक्षा विभाग ने 9 जिला शिक्षा अधिकारी समेत 108 कर्मचारियों के पद खत्म कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार अनूपगढ़, दूदू, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, नीमकाथाना, सांचौर और शाहपुरा के विभागीय पदों को खत्म किया गया है। दरअसल, पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की ओर से जिले बनाए जाने के फैसले को भजनलाल सरकार ने रिव्यू किया था। सरकार ने इन 9 जिलों को निरस्त कर दिया था। बता दें कि यहां खोले गए प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यालय भी समाप्त कर दिए गए हैं। इसी वजह से शिक्षा विभाग ने भी जिला शिक्षा अधिकारी के पद हटा लिए हैं। साथ ही इन कार्यालयों में कर्मचारियों के पद भी समाप्त कर दिए हैं।
इन पदों को किया गया समाप्त:-
जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी के अलावा प्रशासनिक अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार के भी 9-9 पद खत्म कर दिए हैं। शिक्षा विभाग के आदेश के बाद समाप्त किए पदों में वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद भी शामिल हैं।
पूर्ववर्ती सरकार ने बनाए थे 17 नए जिले:-
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने 17 नए जिले और 3 संभाग बनाए थे। उनमें बालोतरा, डीडवाना, फलौदी, अनूपगढ़, जोधपुर ग्रामीण, सलूंबर, सांचौर, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुर सिटी, खैरथल-डीग, कोटपूतली, ब्यावर, केकड़ी, जयपुर ग्रामीण और दूदू शामिल थे।
बालोतरा, सलूंबर समेत कई जिले रखे बरकरार:-
साथ ही सीकर, पाली और बांसवाड़ा को संभाग बनाया गया था। तीनों संभाग निरस्त के साथ ही भजनलाल सरकार ने 9 जिलों के गठन को भी रद्द कर दिया था। इसमें बालोतरा, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, कोटपूतली-बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, फलोदी और सलूंबर बरकरार रखे हैं।