rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Breaking News: सूरवाल बांध में पलटी लोगों से भरी नाव, 10 लोग डूबे, 3 को बचाया, बाकी की तलाश जारी

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में बड़ा हादसा हो जाने की खबर सामने आई है, यंहा सूरवाल बांध में लोगों से भरी एक नाव अचानक पलट गई, जिससे 10 लोग डूब गए। बताया जा रहा है कि आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद 3 लोगों को बचा लिया गया। बाकी 7 लोगों की तलाश अभी भी जारी है। NDRF की टीम को मौके पर बुलाया गया है, जो बाकी लापता लोगों को ढूंढने में जुटी है। 

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा उस वक्त हुआ जब अचानक बांध की चादर (पानी का तेज बहाव) की चपेट में नाव आ गई और असंतुलित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

बाढ़ में बह गई कार, एक शव बरामद:-

इस हादसे से कुछ देर पहले खंडार रोड पर स्थित कुशाली दर्रा नाले में पानी के तेज बहाव में एक बलेनो कार बह गई थी। कार में 4-5 लोग सवार थे, जो मध्य प्रदेश के शिवपुरी के बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कार सवारों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी और अपनी जान जोखिम में डालते हुए गाड़ी को पानी में उतार दिया। देखते ही देखते पानी का तेज बहाव कार को अपने साथ बहा ले गया।

इस घटना की जानकारी मिलते ही रवाजना डूंगर थाना पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने कार को नाले से बाहर निकाला। रेस्क्यू टीम को कार में से एक युवक का शव भी मिला है। वहीं, कार में सवार बाकी 3-4 लोगों की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस उनके परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है।

जिले में बाढ़ जैसे हालात, सड़कें बंद:

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी बारिश इतनी तेज हुई कि कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जिले के सैकड़ों गांव पानी में डूब गए हैं और कई इलाकों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया है, जिससे लोगों का घरेलू सामान बर्बाद हो गया है। नेशनल हाईवे 552 पर बनी उघाड़ पुलिया दोबारा टूट गई है, जिससे खंडार उपखंड क्षेत्र के सैकड़ों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। इसके अलावा, राजस्थान का मध्य प्रदेश से भी सड़क संपर्क टूट गया है। वहीं चंबल, बनास, गलवा, मोरल और गंभीरा जैसी सभी नदियां और नाले उफान पर हैं। रणथंभौर के पहाड़ों से आ रहे पानी ने हालात और भी बिगाड़ दिए हैं।