Breaking News: जयपुर में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू डंपर ने एक दर्जन वाहनों को रौंदा; 10 की मौत
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, फलोदी के बाद अब राजधानी जयपुर में भी दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर एक बेकाबू डंपर ने सीकर रोड पर करीब एक दर्जन वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब एक बजे लोहामंडी इलाके में तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे वाहनों में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई कारें और बाइकें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।

सूचना मिलते ही हरमाड़ा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने हालात नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है और डंपर को जब्त कर लिया गया है।
कांवटिया अस्पताल के अधीक्षक आरएस तंवर ने बताया कि अब तक 10 शव अस्पताल में लाए जा चुके हैं, जबकि कई घायलों की हालत नाजुक है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

