Breaking News: शहर में करवाया जा रहा था सामूहिक धर्मांतरण, हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे मौके पर
R.खबर ब्यूरो। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा शहर में धर्म परिवर्तन का चल रहा था खेल। सूचना पर पुलिस हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे मौके पर। जानकारी के अनुसार बंगला नगर के एक पुराने मकान में सभा चल रही थी। पुलिस के पहुंचने से पहले हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक सभा में मौजूद काफी लोगों से मारपीट हुई। कुछ घायल भी हुए। हिन्दू संगठन के लोग जब पहुचे तो वहां पर कुछ ईशाई मिशनरी आए हुए थे। वहीं अन्त्योदय नगर आदि इलाकों के गरीब परिवार सभा में थे। सभा में शामिल होने वाले अनुसूचित जाति के लोग बताये जा रहे है। मौके पर मिली किताब व सभा में गरीब परिवार के लोगो का होना इस बात की और इशारा कर रहे है।
पुलिस सभी मिशनरियों, सभा में मौजूद लोगों सहित 25-30 लोगों को थाने लाई है। मौके से माइक, किताबें व अन्य सामग्री भी जब्त की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथमदृष्टया मामला धर्म परिवर्तन का प्रतीत होता है। जांच के बाद ही सबकुछ स्पष्ट हो पाएगा।