R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, चार वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली Pre-Teacher Education Test (PTET) 2025 की आवेदन प्रक्रिया फिलहाल रोक दी गई है। जिन अभ्यर्थियों को बीए बीएड और बीएससी बीएड (चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स) में एडमिशन लेना है, वे अभी आवेदन नहीं कर सकेंगे। लेकिन दो वर्षीय बीएड के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) द्वारा जारी सूचना के अनुसार, चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया को राज्य सरकार के अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर इस संबंध में नोटिस मिल जाएगा।
Breaking News: चार वर्षीय बीएड के लिए पीटीईटी आवेदन प्रक्रिया को राज्य सरकार के आगामी आदेश तक किया गया स्थगित
