Breaking News: पीटीआई- लाइब्रेरियन भर्ती में आयोग ने इस परीक्षा की तिथि में किया बदलाव

Breaking News: पीटीआई- लाइब्रेरियन भर्ती में आयोग ने इस परीक्षा की तिथि में किया बदलाव

R.खबर ब्यूरो। एनटीए की नीट यूजी 2025 और आरपीएससी की पीटीआई एंड लाइब्रेरियन प्रतियोगी परीक्षा का तृतीय पेपर यानी सामान्य ज्ञान की परीक्षा एक ही दिन 4 मई को होनी थी। बताया जा रहा है कि दोनों परीक्षाओं की तिथियों में टकराव को देखते हुए आयोग ने सामान्य ज्ञान की परीक्षा अब 3 मई को कराने का निर्णय लिया है। आयोग ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। आयोग की ओर से पूर्व में इस प्रश्नपत्र की परीक्षा का आयोजन 4 मई को किया जाना था, लेकिन नीट यूजी परीक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम को संशोधित किया गया है। अब सामान्य ज्ञान (प्रश्न पत्र- तृतीय) की परीक्षा का आयोजन 3 मई को दोपहर 3:30 से 5:30 बजे तक किया जाएगा।

अन्य परीक्षाओं की तिथि में कोई बदलाव नहीं:-

जानकारी के अनुसार लाइब्रेरियन पदों के लिए 5 मई को प्रश्न पत्र प्रथम की परीक्षा प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक एवं प्रश्न पत्र द्वितीय की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक पदों के लिए 6 मई को प्रश्न पत्र प्रथम की परीक्षा प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक एवं प्रश्न पत्र द्वितीय की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 बजे ली जाएगी। आयोग यथा समय अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी करेगा।