Breaking News: सीएम ऑफिस और जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
R.खबर ब्यूरो। राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा आज सुबह एक बार फिर बम की धमकी से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार इस बार सीएम ऑफिस और जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। बदमाशों ने कहा कि सीएम ऑफिस को एक-दो घंटे में उड़ा दिया जाएगा। एयरपोर्ट पर भेजे गए मेल में लिखा गया कि पहले एयरपोर्ट और फिर एक-दो घंटे में सीएम ऑफिस को बम से उड़ा दिया जाएगा।
बता दें कि जैसे ही यह सूचना एयरपोर्ट प्रशासन को मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी दी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई। सूचना मिलते ही एटीएस, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीमें एयरपोर्ट और सीएमओ पहुंची। दोनों स्थानों पर बम की तलाशी की जा रहीं है। सीएमओ परिसर को एहतियातन खाली कराया गया है। अशोक नगर थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे है। डॉग स्क्वायड द्वारा ऑफिस के भीतर चप्पे-चप्पे की जांच की जा रहीं है। हालांकि अब तक किसी प्रकार की विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है।
वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद कर दी गई है। एयरपोर्ट टर्मिनल, पार्किंग और कार्गो सेक्शन में गहन जांच की जा रही है। यात्रियों और स्टाफ से भी सतर्कता बरतने की अपील की गई है।