











Breaking News: विद्युत तार की चपेट में आई ट्रैक्टर-ट्रॉली, आग लगने से सूखे चारे से भरी ट्रॉली हुई जलकर राख
R.खबर ब्यूरो। हनुमानगढ़ जिले के सदर थाना क्षेत्र के डबली बास कुतुब गांव में गुरूवार को बड़ा हादसा टल गया। एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक विद्युत तार की चपेट में आ गई, जिससे सूखे चारे से भरी ट्रॉली में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रॉली पूरी तरह जलकर राख हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर को ट्रॉली से अलग कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलने पर दमकल दल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज किया है। गांव में इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई।

