सब्जी बेचने वाली महिला की गला रेंतकर बेरहमी से हत्या, घर में इस हाल में मिला शव

सब्जी बेचने वाली महिला की गला रेंतकर बेरहमी से हत्या, घर में इस हाल में मिला शव

छोटीसादड़ी शहर के नीमच दरवाजा क्षेत्र में स्थित माली मोहल्ले में रविवार रात को सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या का मामला सामने आया है। यहां घर में सो रही महिला की गला रेंतकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात की सोमवार सुबह नौ बजे जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घटना स्थल का मौका मुआयना किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उदयपुर से डॉग स्क्वायड, एफएसएल, साइबर सेल व एमओबी मोबाइल फोरेंसिक यूनिट की टीमें भी मौके पर जांच के लिए पहुंची। जहां आवश्यक साक्ष्य लिए गए। मामले की गंभीरता को लेकर पुलिस ने चार टीमों का गठन किया है। थाना प्रभारी प्रवीण टांक ने बताया कि मामले की जांच कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि मृतका गुड्डीबाई(50) पत्नी कन्हैयालाल माली सब्जी बेचने का कार्य करती थी। रोज की तरह वह रात में अपने घर पर अकेली सो रही थी। सोमवार सुबह जब वह देर तक बाहर नहीं निकली और दरवाजा नहीं खोला, तो पड़ोसियों को शंका हुई। कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो पड़ोसियों ने एक अन्य रास्ते से घर में प्रवेश किया। अंदर का दृश्य देखकर सभी दंग रह गए। महिला खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी थी और उसके गले पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के स्पष्ट निशान थे। महिला के पति का कुछ सालों पहले ही निधन हो गया। महिला के बच्चे भी नहीं थे।