खाजूवाला, भारत-पाक अन्र्तराष्ट्रीय सीमा पर पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध गतिविधियां बढ़ रही है। जिसके चलते बीएसएफ अलर्ट मोढ़ पर है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि तस्करों द्वारा अब खाजूवाला क्षेत्र को उड़ता पंजाब बनाने की शाजिस चल रही है। जिसको नाकाम करने के लिए बीएसएफ ढ़ाल बनकर खड़ी है। क्षेत्र में पिछले कुछ समय से तस्करों की वृद्धि हुई है। ये तस्कर अब बीकानेर जिसे सटे भारत-पाक सीमा से के नजदीक बसे लोगों को अब अपना मोहरा बनाना चाहते है। जिसके चलते कुछ लोग इसमें शामिल भी हो रहे है। ऐसे में बीएसएफ अब सख्ती भी बरत रही है। खाजूवाला से सटी एक सीमा चौकी के पास बीएसएफ को कुछ अवांच्छिनीय गतिविधि का पता चला हालांकि बीएसएफ ने तस्करों मनसूबे विफल करते हुए सख्ती बढ़ाई है। लेकिन 11 फरवरी व 12 फरवरी की रात्रि को कुछ व्यक्तियों द्वारा सीमा की तारबन्दी के पास चहल कदमी की गई। जिसके चलते बीएसएफ द्वारा खाजूवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
यूं तो बीएसएफ द्वारा भारत-पाक अन्र्तराष्ट्रीय बॉर्डर की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। लेकिन कुछ अवांच्छिनीय गतिविधियों के चलते अब बीएसएफ भी अलर्ट मोढ़ पर है। बीएसएफ द्वारा प्रतिदिन बॉर्डर की खुरा चैकिंग की जाती है। जिसके तहत तारबन्दी के आस-पास खुरा चैकिंग की जाती है। बीएसएफ द्वारा 12 फरवरी को सुबह जब खुरा चैकिंग हुई तो पता चला कि यहां संदिग्ध व्यक्तियों के पदचिह्न मिले है। जिसपर बीएसएफ द्वारा खाजूवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है कि 11 व 12 फरवरी की रात्रि को तारबन्दी के पास किसी व्यक्ति के पदचिह्न मिले है। जिस पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। इस मामले में बीएसएफ व पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है।
अन्र्तराष्ट्रीय सीमा के पास मिली अवांच्छिनीय गतिविधि, बीएसएफ अलर्ट
