
खाजूवाला, रावला पुलिस में बीएसएफ की टीम के साथ बॉर्डर एरिया में पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी के फिराक में घूमते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इन आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। यह कार्रवाई बीएसएफ व पुलिस थाना रावला के द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 3 मई को आलोक सिंह थानाधिकारी रावला को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बॉर्डर पर पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी की फिराक में घूम रहे हैं। जिसपर थानाधिकारी पुलिस थाना रावला द्वारा बीएसएफ टीम को साथ लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से तकरीबन 400 मीटर दूरी पर 23 केडी की रोही में से दो संदिग्ध राजपाल सिंह पुत्र हरमेश सिंह उम्र 28 साल निवासी दाना मतड़ पुलिस थाना लखों के बहराम तहसील गुरुहरसहाय जिला फिरोजपुर पंजाब व अमरजीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह उम्र 22 साल निवासी राजाराय पुलिस थाना लखो के बहराम तहसील गुरुहरसहाय जिला फिरोजपुर पंजाब को पकड़ा गया। आरोपीगणों ने पूछताछ में बताया गया कि पाकिस्तान की तरफ बैठे तस्करों ने इंटरनेट कॉलिंग से संपर्क कर भारत-पाक सीमा पर पाक की तरफ से ड्रोन के द्वारा हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए आए हैं। आरोपीगणों के कब्जे से एक देसी कट्टा अनुमानित 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस अनुमानित 315 बोर तथा तीन मोबाइल फोन बरामद कर आरोपी गणों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी कर भारत में मंगवाने हेतु अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घूम रहे थे। जिस पर गिरफ्तार आरोपी गणों के विरुद्ध मामला धारा 188 भारतीय दंड संहिता, 28, 29, 30 एनडीपीएस एक्ट, 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान उप निरीक्षक इमरान खान अनूपगढ़ के सुपुर्द किया है।

टीम ने की कार्रवाई:-
इस दौरान बीएसएफ निरीक्षक ताराचंद यादव सामान्य शाखा फील्ड बीकानेर, हेड कांस्टेबल बदनसिंह सामान्य शाखा, रामधन सामान्य शाखा, दुर्जन सिंह चालक व रावला पुलिस थानाधिकारी आलोक सिंह, हेड कांस्टेबल मनोहर सिंह, कॉन्स्टेबल रामकिशन, कॉन्स्टेबल जयसिंह पुलिस थाना रावला के टीम ने कार्यवाही की है।