rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र में नशे के खिलाफ सीमा सुरक्षा बल व दंतोर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान संयुक्त रुप से बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 क्विंटल डोडा पोस्त के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

दंतोर थानाधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशानुसार चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत व खाजूवाला डीवाईएसपी अंजुम कायल के निकटतम सुपरविजन में सोमवार को दंतोर पुलिस ओर बीएसएफ स्टाफ की संयुक्त नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप गाड़ी आरजे 15 जीए 7920 को बल्लर रोड गोकुलगढ़ फांटा पर रोक कर चेक किया तो आरोपी मांगीलाल पुत्र लादूराम बिश्नोई उम्र 30 साल निवासी मदासर नोख व रामस्वरूप पुत्र मोहनलाल विश्नोई उम्र 30 साल निवासी मदासर नोख से 1 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त व एक पिकअप गाड़ी को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस के द्वारा आरोपी गणों से अवैध डोडा पोस्त की खरीद बाबत गहनता से पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी हरपाल सिंह, हेड कांस्टेबल बलवान सिंह, कांस्टेबल शैलेन्द्र, रामनिवास, चालक कुलदीप व बीएसएफ की टीम मौजूद रही।