BSF caught a suspicious person on Indo-Pak International Border
खाजूवाला, भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के बहादुर जवानों ने एक बार फिर से सजगता का परिचय देते हुए हैं एक पाकिस्तानी संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। जिसे मंगलवार को भारत-पाक सीमा चौकी नेमीचंद के पास पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे रावला पुलिस को सौंपा गया है। वही मुकदमा भी दर्ज किया गया है। रावला-खाजूवाला से सटी नेमीचंद सीमा चौकी पर मंगलवार सुबह बीएसएफ जवानों को एक संदिग्ध व्यक्ति पाकिस्तान की सीमा से भारत की सीमा में आते हुए दिखाई दिया। जिसे बीएसएफ के अधिकारियों द्वारा ललकारा गया। लेकिन वह तारबंदी के पास आकर रुक गया। जिसे बीएसएफ के जवानों में पकड़ लिया और पूछताछ की गई। उसने अपना नाम आशिके पुत्र स्व.गुलाम मोहम्मद उम्र 32 वर्ष, निवासी छावनी खावजा सलाम तहसील बलवाल जिला सरगोडा पाकिस्तान बताया। रावला पुलिस सहित सभी जांच एजेंसियां फिर कुछ पार्टियों से पूछताछ कर रही है। संदिग्ध के पास 390 पाक करेंसी मिली है।
Khajuwala, Brave jawans of BSF are once again showing alertness on Indo-Pak International Border by apprehending a Pakistani suspect. Which was caught on Tuesday near the Indo-Pak border post Nemichand. After preliminary interrogation, he has been handed over to Rawla police. The same case has also been registered. On Tuesday morning at the Nemichand border post adjoining Rawla-Khajuwala, BSF jawans saw a suspicious person coming into the Indian border from the Pakistan border. Which was challenged by the BSF officers. But he stopped near the cordon