खाजूवाला, खाजूवाला में कोरोना वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण में सोमवार को खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों व जवानों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। इस मौके पर बीएसएफ 114 वीं वाहिनी के कमाण्डेंट हेमन्त यादव ने टीका लगवाया जागरूकता का संदेश दिया।
चिकित्सा अधिकारी अरमचन्द बुनकर ने बताया कि सोमवार को बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों ने कोरोना वैक्सीनेशन का टीका लगवाया है। इस मौके पर बीएसएफ के 114 वीं वाहिनी के कमांडेंट हेमंत यादव ने सबसे पहले टीका लगवाया और जवानों को संदेश दिया कि वैक्सीनेशन के टीके को लगवाने के लिए कुछ लोग हिचकिचाहट कर रहे है। लेकिन यह बिलकूल सही है और इससे कोई साईडिफैक्ट भी नहीं है। कमाण्डेंट हेमंत यादव ने बताया कि भारत में बनी यह वैक्सीन सुरक्षित है। सोमवार को खाजूवाला के स्वास्थ्य केन्द्र में बीएसएफ के जवानों को प्रेरित करने के लिए मैंने सबसे पसले वैक्सीन टीका लगवाया है। मैं जवानों का आह्वान करता हूं कि वह ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाएं ताकि कोरोना के विरुद्ध इस जंग में हमारी जीत हो सके। इस अवसर पर कमाण्डेंट हेमंत कुमार यादव, डिप्टी कमाण्डेंट विनोद कुमार बड़सरा, डिप्टी कमाण्डेंट प्रशांत चौहान, अस्टिेंण्ड कमाण्डेंट जगदीश चंद्र, अस्टिेंण्ड कमाण्डेंट रामनारायण दलाल, अस्टिेंण्ड कमाण्डेंट अरुण सिंह एवं 5 अधीनस्थ अधिकारी तथा 2 जवानों ने सोमवार को वैक्सीन लगवाया।
बीएसएफ कमाण्डेंट हेमंत यादव ने वैक्सीनेशन का पहला टीका खुद लगवाकर जवानों को दिया संदेश
