











खाजूवाला, अन्र्तराष्ट्रीय तस्कर अब पंजाब को छोड़कर राजस्थान के सीमाओं को भेदने में लगे हुए है। राजस्थान में सीमासुरक्षाबल के जवाब मुस्तैदी से अपने देश की सीमाओं की रक्षा करने में लगे हुए है। भारत-पाक अन्र्तराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमासुरक्षाबल को बुधवार रात्रि को बड़ी सफलता मिली है। बीएसएफ ने राजस्थान फ्रंटियर की अब तक सबसे बड़ी कार्यवाही की है। जिसमें बीएसएफ ने 54 पैकेट कुल 56.630 किलोग्राम मादक पदार्थ (हेरोईन) पकड़ी है। जिसकी अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में लगभग 300 करोड़ कीमत है। बीएसएफ की इस कार्यवाही पर स्पेशल डीजी पंवार द्वारा बहादूर जवानों (जिन्होंने इस कंसाईमेंट को रोका) को कैश रिवॉर्ड के रूप में 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
सीमा सुरक्षा बल ने सीमावर्ती इलाके में किए जा रहे तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थ को बरामद किया है। बीएसएफ द्वारा 2 व 3 जून 2021 के मध्य रात्रि को सीमा चौकी बांदरी के इलाके में तैनात सतर्क जवान आरक्षक बीरबल को रात्रि 2.30 बजे तारबंदी के पास संदिग्ध हरकत नजर आई। जिस पर तुरंत सतर्क जवान आरक्षक बीरबल ने तेजी दिखाते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की। इस मौके पर जवान ने दो राउंड गोलियां भी चलाई। परंतु दोनों तरफ से तस्कर अंधेरे में मौसम खराब का फायदा उठाकर भाग निकले। जिसके बाद चले सर्च ऑपरेशन के दौरान मादक पदार्थ के कुल 54 पैकेट बरामद हुए जिसका वजन 56 किलो 630 ग्राम है।

गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल की जी ब्रांच को पिछले 1 माह से लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि पाकिस्तानी तस्कर मलिक चौधरी आने वाले दिनों में 127 वी वाहिनी के इलाके से तस्करी की घटना को अंजाम देगा। यह सूचना उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ व उपमहानिरीक्षक सामान्य सीमांत मुख्यालय राजस्थान मधुकर को दी गई। जिस पर डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने आदेश दिया कि इस सूचना को और पुख्ता किया जाए तथा इसी दौरान जी ब्रांच द्वारा सूचना को पुख्ता किया गया। इसी दौरान डीआईजी राठौड़ ने सीमावर्ती इलाके का बारीकी से जाएजा लिया व इलाके का बारीकी से अध्ययन किया। इसके उपरांत डीआईजी राठौड़ ने कमांडेंट अमिताभ पंवार 127 वीं वाहिनी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जी ब्रांच द्वारा दी गई सूचना पर चर्चा कर ऑपरेशन प्लान किया। 1 जून को जी ब्रांच के डीसी दीपेंद्र सिंह शेखावत ने सूचना को पुख्ता होने की जानकारी दी और बताया कि आने वाले 1 व 2 दिन के दौरान ही यह कंसाईंनमेंट आएगा। अधिकारी ने पूर्व में सूचना दी कि खराब मौसम व अंधेरी रात का फायदा उठाते हुए दोनों तरफ के तस्कर सीमा चौकी बांधली व कोडेवाला तथा आसपास के इलाकों में तस्करी की घटना को अंजाम देंगे। जिसकी सूचना शेखावत द्वारा तुरंत डीआईजी बीकानेर पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ व कमांडेंट अमिताभ पंवार 127 वी वाहिनी को दी गई। जी ब्रांच द्वारा सूचना पुख्ता होने पर डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कमांडेंट अमिताभ पंवार के साथ चर्चा की व जवानों को सतर्क रहने का आदेश दिया। जिसपर बीएसएफ के जवानों द्वारा कंसाईमेंट को विफल किया गया। ज्ञात रहे कि राजस्थान सीमांत में सीमा सुरक्षा बल द्वारा किया गया मादक पदार्थों का यह सबसे बड़ा बरामदगी है।

