खाजूवाला, आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सीमा सुरक्षा बल द्वारा बुधवार को हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस महोत्व के तहत बुधवार को बीएसएफ 114 वीं वाहिनी द्वारा हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। 114 वीं वाहिनी के कमाण्डेंट हेमंत यादव ने झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
कमाण्डेंट हेमंत यादव ने बताया कि बीएसएफ की 114 वीं वाहिनी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर हाफ मैराथन का आयोजन कर देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले वीर सपूतों को याद किया गया। कमांडेंट ने बताया कि इस हाफ मैराथन दौड़ का उद्देश्य एक भारत श्रेष्ठ भारत, फिट इंडिया, ग्रीन विलेज क्लीन विलेज, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश जनमानस तक पहुंचाना है। आगामी समय में हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन वाहिनी के कार्मिकों के अलावा बाहर के स्थानीय नागरिक एवं उनके बच्चे भी इसमें भाग ले सकेंगे। इससे आम जनता में एक अच्छा संदेश जाएगा एवं स्थानीय लोग स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूक होंगे। इस मौके पर 114 वीं वाहिनी के कमाण्डेंट हेमंत यादव, द्वितीय कमान अधिकारी ए.एस.पीटर, डिप्टी कमाण्डेंट भानू प्रताप भाखर सहित अधिनस्त अधिकारी व जवान उपस्थित रहे। इस मौके पर जवानों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।