rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला सीमावृति क्षेत्र में बीएसएफ जहां प्रथम पंक्ति में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए कटीबद्ध है। वहीं बीएसएफ सीमावृति क्षेत्र में रहने वाले लोगों व वन्य प्राणियों की भी रक्षा के लिए संकल्पबद्ध दिखाई दे रही है। बीएसएफ के एक जवान जिसकी ड्यूटी भारत-पाक सीमा पर तैनात थी। जवान ने एक हिरण को आवारा कुत्तों से बचाया व सीमा पर लगी तारबन्दी से घायल हिरण को निकालकर उसका उपचार भी करवाया।
खाजूवाला की 114 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल खाजूवाला की सीमा चौकी कावेरी में अन्र्तराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवानों ने एक हिरण को तारबन्दी के तरफ भागते हुए देखा जिसका पीछे कुछ गाँव के आवारा कुत्ते पकड़े हुए थे और हिरण अपने को कुत्तों से बचाने के लिए सीमा पर लगे तारबन्दी के अन्दर घुस गए। अन्र्तराष्ट्रीय सीमा पर ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उस हिरण को तारबन्दी से निकले और उपचार के लिए सीमा चौकी सुधीर भेज दिया गया। वहां नर्सिंग सहायक के द्वारा प्राथमिक उपचार कराया गया। कमाण्डेंट हेमंत कुमार यादव के आदेशानुसार प्राथमिक उपचार के बाद राववाला 156 आरडी वन-विभाग रेंजर रघुवीर सिंह को इसके बारे में सूचित किया गया। जिसे बुधवार को वन-विभाग की टीम को सौंपा गया।