खाजूवाला, 127 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल सतराणा भारतीय सीमाओं की हिफाजत के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में सिविक एक्शन प्रोग्राम, मेडिकल कैंप, व बेसहारा लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाती है एवं सीमावर्ती लोगों में तस्करी, नशाखोरी की घटनाओं को रोकने में भी अहम भूमिका निभाती है।
इस समय बीकानेर, गंगानगर जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है, साथ ही साथ धूल भरी आंधियां चल रही है। नहरबंदी के कारण पानी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर रखा है। सुबह से ही आमजन का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है बीएसएफ के वीर प्रहरी इस 49 डिग्री तापमान व धूल भरी आंधियों व लू में भारतीय सीमाओं की हिफाजत में कार्यरत हैं। साथ ही साथ अभी मवेशियों के लिए सभी सीमा चौकियों में पानी की खेली (मवेशियों, पशुओं को पानी पीने का छोटा कुंड) बनाई गई है। उसमें बीएसएफ के बहादुर प्रहरी टैंकर से सुबह-सुबह पानी भर दिया जाता है। जैसे ही खेली में पानी भरा जाता है मवेशी, गाय, नीलगाय और हिरण आदि उस खेली में भरे हुए पानी से अपनी प्यास बुझाते हैं। कमान्डेंट अमिताभ पंवार 127 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल व बहादुर वीर प्रहरियो के इस महान कार्य की सभी क्षेत्र वासियों ने काफी सराहना की गई।
बीएसएफ ने शुरू की निराश्रित हितार्थ नई मुहिम
