rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीएसएफ की शाखाओं के अधिकारी सीमा पर पहुंचे

खाजूवाला, सीमा सुरक्षा बल का ऑपरेशन सर्द हवा शुक्रवार रात 12:00 बजे शुरू हो गया। इससे पहले दिन में बटालियन और सेक्टर मुख्यालय से बीएसएफ की विभिन्न शाखाओं इंजीनियरिंग, कम्युनिकेशन व जी ब्रांच आदि के अधिकारी और विशेषज्ञ बॉर्डर के लिए रवाना हो गए।
बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ पहले ही बॉर्डर पर ऑपरेशन की पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत 30 जनवरी तक चलने वाले इस विशेष अलर्ट के तहत भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जवानों की संख्या बढ़ाकर दोगुनी कर दी गई है। सीमा पर से किसी भी तरह की घुसपैठिया अन्य नापाक हरकत को नाकाम करने के लिए बल ने पूरी ताकत झोंक दी है।

साइकिल पर डीआईजी
खाजूवाला बॉर्डर पर बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ साइकिल पर निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को भी 30 किलोमीटर बॉर्डर पर साइकिल से पेट्रोलिंग की। राठौड़ सीमा पर तारबंदी के समांतर गश्त के लिए बने रास्ते और सड़क पर सरहद की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।

पंजाब चुनाव से तस्करी की आशंका
26 जनवरी के साथ इन दिनों पंजाब के विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है ऐसे में पंजाब में बॉर्डर पर सख्ती के चलते सीमा पार से मादक पदार्थ, जाली नोट और हथियार तस्करी की आशंका बढ़ गई है। बीएसएफ की खुफिया शाखा पूरे इलाके में हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं।