











केन्द्रीय बजट में लाखों विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, जानें क्या मिला
नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से शनिवार को पेश केन्द्रीय बजट में आईआईटी व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लाखों विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। बजट घोषणा के अनुसार, वर्ष 2014 के बाद स्थापित हुई आईआईटीज में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी। इन संस्थानों में इतने विद्यार्थियों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डवलप किया जाएगा। विदित है कि 2014 में देश में 7 नई आईआईटी शुरू की गई थी। इसमें हैदराबाद, इंदौर, गांधीनगर, जोधपुर, मंडी, भुवनेश्वर और पटना शामिल है। इन आईआईटीज में विद्यार्थियों के अब रहने एवं अन्य समस्त सुविधाओं का विस्तार होगा। आम बजट में मेडिकल व आईआईटी संस्थानों में सीटें बढ़ाने की घोषणा से कोटा कोचिंग को भी बूस्टर डोज मिलेगी। कोटा पूरे देश में कोचिंग सिटी के नाम से जाना जाता है। यहां बड़ी संख्या में देशभर के स्टूडेंट नीट व जेईई की तैयारी करने आते हैं। सीटें बढ़ने से कोटा में भी तैयारी करने वाले स्टूडेंट की संख्या में इजाफा होगा।वर्तमान में कुल 23 आईआईटीज में 17 हजार 385 सीटें हैं। ऐसे में सीटों की संख्या बढ़ने से लाखों विद्यार्थियों को जेईई मेन एवं एडवांस्ड परीक्षाओं के प्रति रुझान बढ़ेगा। साथ ही, देश में आईआईटीयंस की संख्या बढ़ने से देश को स्किल्ड यूथ मिलेगा, जो कि आने वाली तकनीक के क्षेत्र में देश को आगे ले जाएगा। बजट में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस एवं नवीन तकनीक को भी बढ़ावा देने की बात कही गई है।

 
 