बूंदी: आधी रात को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लगी भीषण आग, डॉक्यूमेंट-कंप्यूटर, फर्नीचर सब जलकर राख
R.खबर ब्यूरो। बूंदी जिले के हिण्डोली कस्बे के अशोक नगर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई। करीब रात 2 बजे लगी इस आग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बैंक का सायरन बजने पर थाना प्रभारी सहदेव सिंह मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शुरू में आग एक हिस्से तक सीमित थी, लेकिन धीरे-धीरे उसने विकराल रूप ले लिया।
रिकॉर्ड, दस्तावेज और फर्नीचर जलकर राख:-
करीब एक घंटे में आग इतनी फैल गई कि बैंक के कंप्यूटर, दस्तावेज, जरूरी रिकॉर्ड और फर्नीचर पूरी तरह से जलकर राख हो गए। सूचना मिलते ही बैंक मैनेजर मुकेश कुमार, एएसपी उमा शर्मा, डीएसपी अजीत मेघवंशी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
लॉकर और एटीएम सुरक्षित:-
बैंक प्रबंधक के अनुसार, लॉकर और एटीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं। लॉकर में रखे करीब 20 से 22 लाख रुपए भी सुरक्षित हैं। हालांकि, कई फाइलें पूरी तरह जल गईं और कुछ आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनका निरीक्षण जारी है।
गार्ड की कमी से देर से लगी भनक:-
पुलिस के मुताबिक, बैंक में रात के समय गार्ड नहीं था, जिसके चलते आग की सूचना देर से मिल सकी। गुरुवार सुबह कोटा और बूंदी से वरिष्ठ बैंक अधिकारी भी पहुंचे और नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

