श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला, चीख-पुकार मची, डंडों से बस के शीशे तोड़े

नागौर में चाय की बात पर बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया। खरनाल जा रहे श्रद्धालुओं की बस में तोड़फोड़ की। इससे सवारियों में मौजूद महिलाएं और बच्चे घबरा गए, जिससे चीख पुकार मच गई। घटना नागौर-जोधपुर नेशनल हाईवे स्थित कृष्णा गौ-शाला के सामने दोपहर 12 बजे हुई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें डरी हुई सवारियां और बेखौफ हमला करते बदमाश साफ दिखाई दे रहे हैं। मामले में फिलहाल 14 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट शेयर की, जिसमें आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

सदर थानाधिकारी सुरेश कस्वां ने बताया- कृष्णा गोशाला पर फ्री में चाय पिलाई जाती है। वहां चाय के लिए लाइन लगी हुई थी। तभी एक बस में से यात्री नीचे उतरा और उसने लाइन से अलग जाकर गोशाला कर्मचारी से चाय जल्दी देने की मांग की। गोशाला कर्मचारी ने उसे लाइन में आने के लिए कहा, तो दोनों के बीच तनातनी बढ़ गई। इस बीच कर्मचारी को थप्पड़ मारकर यात्री बस में चढ़ गया और बस रवाना होकर चली गई। इसी बीच सवारियों से भरी दूसरी बस आई। गोशाला कर्मचारी ने इसी बस को यात्री की समझा और स्टाफ ने बस पर हमला कर दिया।