सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी,16 लोग घायल; कई की हालत गंभीर
R.खबर ब्यूरो। झुंझुनू जिले के खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र स्थित भैरू घाटी में गुरुवार सुबह एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 16 यात्री घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में कुल 35 लोग सवार थे।

बाइक को बचाने के चक्कर में पलटी बस:-
डीएसपी जुल्फिकार अली के अनुसार, नीमकाथाना से सवारियां लेकर सिंघाना की ओर जा रही निजी बस भैरू घाटी में सामने से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। बस डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क की दूसरी ओर जाकर पलट गई।
हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने खिड़कियां तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाने की व्यवस्था की।
घटना के बाद खेतड़ी, सिंघाना और खेतड़ीनगर से एंबुलेंस पहुंची। कई घायलों को निजी वाहनों से भी अस्पतालों तक पहुंचाया गया। हादसे में घायल हुए लोगों में मीना देवी (गाडराटा), सावित्री देवी (रामकुमारपुरा), ज्योति, सहीराम (कालोटा), कृष्ण कुमार (माधोगढ़), भृगु देव (टोड़ा), जगनसिंह (नाथा का नांगल), अमरसिंह यादव (कलाखरी), सुशीला (नीमकाथाना), अजय कुमार (जयपुर), किशोर सिंह (काली पहाड़ी), रामवतार (प्रतापपुरा), लोकेश (नरसीपुरा) सहित अन्य शामिल हैं।
5 गंभीर घायलों को झुंझुनू रैफर किया गया
घायल अजय (जयपुर), मीना देवी, सावित्री देवी, सुरेंद्र (ढाणी भरगडान) और रितिका (बागोर) की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनू जिला अस्पताल रैफर किया गया।
सड़क मार्ग कुछ देर रहा बंद:-
घटना की सूचना पर एसडीएम सुनील कुमार चौहान, खेतड़ीनगर सीआई राकेश कुमार, एसआई विष्णु दत्त, खेतड़ी व सिंघाना के बीसीएमओ और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। बस पलटने के कारण सिंघाना–नीमकाथाना रोड कुछ समय के लिए बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन और साइड मार्ग की मदद से वाहनों को निकालकर यातायात सुचारू कराया।

