जयपुर, केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी किए जाने के बाद राजस्थान रोड़वेज ने उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश तक अपनी बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है। बसों का संचालन 5 महीने बाद अब 7 सितम्बर से शुरू होगा।
उत्तरप्रदेश में मथुरा,आगरा,हाथरस,इटावा,फरूखाबाद,फिरोजाबाद व अलीगढ़ शहरों तक रोड़वेज की बसों का संचालन होगा। ये बसें जयपुर से संचालित होगी। आगरा प्रदेश के भरतपुर के निकट होने के कारण दोनों शहरों के बीच अधिक संख्या में बसों का संचालन होगा। प्राइवेट बसों को भी संचालन की अनुमति दी गई है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर सहित चार शहरों के लिए जयपुर से रोड़वेज बसों का संचालन होगा। प्रदेश के जयपुर,अलवर,भरतपुर शहरों से हरियाणा के लिए रोड़वेज बसों का का आवागमन पहले से ही हो रहा है। रोड़वेज की बसों को हरियाणा में संचालित करने की अनुमति पिछले माह दी गई थी। अनलॉक 4 के लिए प्रदेश के लगभग सभी धार्मिक स्थल 7 सितम्बर से खुल जाएंगे।